स्वास्थ मंत्री जय प्रताप सिंह ने अटकाई कई बड़े बड़ों की सांस 

स्वास्थ मंत्री जय प्रताप सिंह ने अटकाई कई बड़े बड़ों की सांस 


जो कोई ना कर पाए वह कर गए स्वास्थ्य मंत्री 



बार-बार जनता को एडवाइजरी देने वाले स्वास्थ्य मंत्री खुद लांग गए सारी सीमाएं 



कनिका कपूर के साथ पार्टी में देखे जाने के बाद आज सुबह लिया गया स्वास्थ्य मंत्री का सैंपल 



आज शाम तक आ सकती है स्वास्थ्य मंत्री के पॉजिटिव या नेगेटिव होने की रिपोर्ट 



रिपोर्ट पर टिकी प्रदेश के सभी मंत्रियों, मुख्यमंत्री की नजर 



पार्टी में शामिल होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री आवास पर मीटिंग और 3 साल पूरे होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुके हैं



अगर आती है रिपोर्ट पोस्टिव तो कई और मंत्रियों का हो सकता है टेस्ट।