सर्विलांस पर 282 लोग, अफवाहों से सब्जियां महंगी

सर्विलांस पर 282 लोग, अफवाहों से सब्जियां महंगी


सहारनपुर जेएनएन। कोरोना से बचाव को पूरी दुनिया में अलर्ट किया गया है। प्रधानमंत्री भी राष्ट्र के नाम संबोधन कर चुके हैं, ताकि लोग अपनी यात्राओं को स्थगित कर आयोजनों से बचें। ऐसे में सहारनपुर मंडल के तीनों जिलों में विदेश से आए 282 लोग सर्विलांस पर हैं। इन सभी पर नजर रखी जा रही है। उधर मंडी बंद की अफवाह को लेकर मंडी में ग्राहकों की भीड़ है। लोग आलू-प्याज सहित हरी सब्जी ज्यादा-ज्यादा खरीद रहे हैं। ऐसा ही हाल किरयाना दुकान का भी है।
अपर निदेश स्वास्थ्य डा. एसके जैन ने बताया कि सहारनपुर में 122, मुजफ्फरनगर में 125 तथा शामली में 35 लोग विदेश से आए हैं। सभी को सर्विलांस पर रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम इन पर निगाह बनाए हुए हैं। हालांकि कोरोना पॉजिटीव एक भी नहीं है। उन्होंने बताया कि जिले में आइसोलेशन वार्ड तीन हैं, इसमे एक जिला अस्पताल में 18 बेड का, जिला महिला अस्पताल में चार बेड का, मेडिकल कॉलेज में 30 बेड का है। मुजफ्फरनगर में भी आइसोलेशन के तीन वार्ड बनाए गए हैं। तीनों ही जिलों में आउटब्रेक रेसपांस टीम का गठन किया जा चुका है। इसके अलावा तीनों ही जिलों में एक-एक क्वारंटाइन वार्ड भी स्थापित किया गया है। उधर सब्जी मंडी को बंद किए जाने की अफवाह उपभोक्ताओं को परेशान किए हुए है। जिसका असर गुरुवार शाम से शुक्रवार रात तक देखने को मिला। लोग बड़े-बड़े थैले व बोरे लेकर सब्जी मंडी पहुंचे। आलू, प्याज, हरी सब्जी धड़ी के हिसाब से खरीदने लगे। पूछने पर बोले कि कोरोना की वजह से कब मंडी बंद हो जाए कुछ पता नहीं। कुछ ही देर में बाजार से सब्जियां गायब होने लगी, जिसकी वजह से कुछ विक्रेताओं ने सब्जी भी महंगी कर दी, लेकिन लोग फिर फटाफट सब्जियां खरीद रहे हैं। हालांकि जिलाधिकारी अखिलेश कुमार ने स्पष्ट किया कि मंडी बंद करने का कोई आदेश नहीं है। मंडी आम दिनों की तरह ही खुलेगी, इसलिए लोगों को सब्जी व अन्य सामान स्टॉक करने की जरूरत नहीं है। अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए।